डीबीटी में लापरवाही पर बीएसए ने 20 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- डीबीटी में लापरवाही 20 प्रधानाध्यापकों को महंगा पड़ गया है। बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने डीबीटी प्रक्रिया में रुचि न लेने पर नौतनवा ब्लॉक के 20 प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही लंबित डीबीटी को एक दिन में पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया है। इसमें कम्पोजिट विद्यालय चकदह खास, कम्पोजिट विद्यालय जमुहानी, प्राथमिक विद्यालय बरगदवा, प्राथमिक विद्यालय सोनौली, प्राथमिक विद्यालय लोधसी, प्राथमिक विद्यालय सोनौली द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय धौरहा, प्राथमिक विद्यालय महुअवा, प्राथमिक विद्यालय गजराजोत, प्राथमिक विद्यालय छपवा, प्राथमिक विद्यालय पुरूषोत्तमपुर, कम्पोजिट विद्यालय नौनिया, कम्पोजिट विद्यालय गनेशपुर, कम्पोजिट विद्यालय गौनरिया, कम्पोजिट विद्यालय बेलहिया, कम्पोजिट विद्यालय रामनगर, प्राथमिक विद्यालय चकदह मनिकापुर के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित किया गया है।
यह भी पढ़ें : MAHARAJGANJ :पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस