Education

MAHARAJGANJ :पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज, शास्त्री नगर, में बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू की जयंती बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने पं० जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें आधुनिक भारत का सच्चा वास्तुकार बताया। उन्होंने कहा कि पं. नेहरू ने प्रधानमंत्री के रूप में विश्व शांति के लिए विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वॉलीबॉल, रस्साकसी, खो-खो, बैडमिंटन, गुब्बारा फोड़ो प्रतियोगिता, सैक रेस और कुर्सी दौड़ प्रमुख आकर्षण रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों की कुर्सी दौड़ में मानवी यादव, सौम्या वर्मा और हर्षित गौड़ विजेता रहे, जबकि तीन पैरी दौड़ में कक्षा तीन की आदिश्री और मांडवी की जोड़ी ने जीत हासिल की।
जूनियर बैडमिंटन में आदित्य प्रताप, अक्षय, अंश कुमार सुमन, आरुष पटेल, अंकित पासवान और अरुण साहनी विजेता रहे। खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा 5, 8 और 9th A की छात्राओं ने अपने-अपने वर्गों में जीत हासिल की। वॉलीबॉल में कक्षा 10 की टीम विजेता रही।

यह भी पढ़ें : MAHARAJGANJ :पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस