Education

आठ माह से अधूरा है परिषदीय स्कूल का निर्माणाधीन भवन,बीएसए हुए सख्त भेजेंगे नोटिस

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- डीबीटी के कार्यो मे शिथिलता पर कड़ा रुख अख्तियार  करने वाला बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल भवन के निर्माण में ठेकेदार के मनमानी पर नरम है। बेसिक शिक्षा विभाग की सक्रियता की पोल मिठौरा विकास खंड के मधुबनी में निर्मित पूर्व माध्यमिक स्कूल का निर्माणाधीन भवन खोल रहा है जो आठ माह से अधर मे है और बच्चे भटकने को मजबूर है।आठ माह से स्कूल निर्माण ठप होने के बावजूद रसूखदार ठेकेदार की निष्क्रियता पर विभाग मौन रहा।।स्कूल का जर्जर  भवन विभाग के निर्देश पर नीलाम हुआ और नया भवन भी स्वीकृत हो गया। वर्ष2023 के अन्य मे स्कूल के भवन निर्माण  की नीव खोदी गयी और जनवरी 24मे निर्माण शुरु हो गया।स्कूल भवन का निर्माण कार्यदाई संस्था द्वारा अधर मे छोड़ दिया गया।आठ माह से स्कूल भवन का निर्माण अधर मे लटकने से शिक्षण व्यस्था अस्त व्यस्त हो गयी है।बच्चे बरसात मे इधर उधर भटकने को मजबूर रहे।स्कूल निरीक्षण के क्रम मे 27अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता पूमावि मधुबनी के प्रागण मे कस्तूरबा गांधी स्कूल के निर्माण  का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक  स्कूल के अधर मे लटके निर्माणाधीन भवन मे ठेकेदार की शिथिलता देख चौक गये।आठ माह से रुके निर्माण  कार्य के सम्बंध मे बीएसए  ने कहा कि  कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया जा रहा है। 

 

यह भी पढ़ें : दो वर्ष बाद भी जिले में पकड़े गए 11 फर्जी शिक्षकों पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, जिम्मेदार मौन