ब्रेकिंग न्यूज: अतिवृष्टि के कारण आज बंद रहेगे कक्षा आठ तक के स्कूल,डीएम के निर्देश पर बीएसए ने घोषित किया अवकाश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भारी बारिश और अतिवृष्टि के चलते, जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशानुसार, जिले के सभी कक्षा 8 तक के परिषदीय, मान्यता प्राप्त और अन्य बोर्डों द्वारा संचालित स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) श्रवण गुप्ता ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें : दो वर्ष बाद भी जिले में पकड़े गए 11 फर्जी शिक्षकों पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, जिम्मेदार मौन