
ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल मेला, बच्चों ने दिखाया हुनर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल में बाल मेला व पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक प्रतिनिधि निर्भय सिंह और विशिष्ट अतिथि चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल व ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक आदर्श मंच प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों के स्टॉल और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य अरुण राव ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार और निदेशक जीवेश मिश्रा समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
यह भी पढ़ें : MAHARAJGANJ : बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट, गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस