
Maharajganj : नई बीएसए रिद्धि पाण्डेय ने संभाला कार्यभार, शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर जोर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में दो माह से रिक्त चल रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पद पर शासन ने नई तैनाती कर दी है। राज्य परियोजना लखनऊ सीटीई में प्रवक्ता रहीं सुश्री रिद्धि पांडेय को जिले की नई बीएसए नियुक्त किया गया है। शनिवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।
पदभार संभालते ही सुश्री पांडेय ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना होगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि बेसिक शिक्षा विभाग की सभी नीतियों को पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर लागू किया जाएगा।बालिका शिक्षा को लेकर भी उन्होंने विशेष योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और प्रशासन के बीच समन्वय आवश्यक है। उनके नेतृत्व में जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त