Education

Maharajganj News : video स्कूल में दावत के दौरान गुरूजी ने मांगा चुम्मा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सिसवा क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय के बंद कमरे में दारू-मीट की पार्टी में एक गुरूजी ने रसोइया से अपने साथी शिक्षक के लिए चुम्मा मांग लिया। इससे सकते में आई रसोइया मजाकिया लहजे में यह कहते हुए मांग को पहले अस्वीकार कर दी कि गुरूजी का मुंह जूठा है। पर गुरूजी दबाव बनाकर रसोइया से अपने साथी शिक्षक को चुम्मा दिलाने में कामयाब हो गए। किसी ने झरोखे के अंदर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो चार मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो में जो दृश्य सामने आए हैं, उन्होंने न केवल अभिभावकों को स्तब्ध किया है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल को जहाँ बच्चों के भविष्य निर्माण का स्थान माना जाता है, वहीं कुछ शिक्षक इस पवित्र स्थान को अपनी व्यक्तिगत मौज-मस्ती का अड्डा बनाते नजर आ रहे हैं। पर इस वीडियो को महराजगंज टाइम्स पुष्टि नही करता है इस वीडियो से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद ही घटना को लेकर कुछ बताया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- शिक्षकों की हुंकार जिले में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी