Education

Maharajgnj News : विज़न एकेडमी में भव्य इन्वेस्टिचर सेरेमनी सम्पन्न, छात्रों ने ली जिम्मेदारी निभाने की शपथ

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विज़न एकेडमी में शुक्रवार को इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन बेहद गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र परिषद के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ऋचा मिश्रा, पीसीएस (महिला कल्याण अधिकारी एवं प्रशासक, वन स्टॉप सॉल्यूशन, भारत सरकार) तथा एसआई राजकुमारी शुक्ला ने छात्रों को नेतृत्व, सेवा और अनुशासन के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई। विद्यालय के निदेशक अभिषेक पांडेय ने मंच पर मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न और बैज प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का प्रभावशाली संचालन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पल्लव चटर्जी ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा और संकल्पना विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल सिंघानिया द्वारा तैयार की गई थी, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल के प्रबंध निदेशक अधिवक्ता प्रणव श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से समारोह में सहभागिता दर्ज कराई और सभी छात्रों, अतिथियों व आयोजन टीम को धन्यवाद देते हुए औपचारिक वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। यह आयोजन विज़न एकेडमी की नेतृत्व निर्माण की प्रक्रिया, समग्र शिक्षा के दृष्टिकोण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को एक नया आयाम देता है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में शिक्षा की उड़ान को मिले नए पंख, खुलेगा केंद्रीय विद्यालय इस सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं