Education

Maharajgnj News : विद्यालय मर्ज के खिलाफ उठी आवाज़, शिक्षकों-अभिभावकों ने की संयुक्त बैठक

 

बालिका शिक्षा और छात्र सुरक्षा के मद्देनज़र विद्यालय बंद करने के फैसले का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्जर के फैसले के खिलाफ शिक्षक संगठनों, विद्यालय प्रबंध समितियों, वार्ड सभासदों और अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, सदर ब्लॉक की कार्यसमिति की बैठक में कंपोजिट विद्यालय आज़ादनगर को मर्ज किए जाने के प्रस्ताव पर विरोध दर्ज किया गया। शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय आज़ादनगर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, सदर ब्लॉक कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय को मर्ज करने के निर्णय का विरोध किया गया। बैठक की अध्यक्षता जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने की, जबकि संचालन ब्लॉक मंत्री अखिलेश पाठक ने किया। बैठक में वार्ड सभासद बृजेन्द्र पटेल और सह प्रभारी तहसील सदर सतीश गुप्ता पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। ब्लॉक मंत्री अखिलेश पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा छात्र संख्या के आधार पर स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जिससे विशेषकर बालिका शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रिंकी देवी और वार्ड सभासद बृजेंद्र पटेल ने भी विद्यालय को बचाने की अपील करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

बैठक में उपस्थित अभिभावकों व सदस्यों – ऊषा, पूनम, पुष्पा, प्रियंका, गुंजा, माधुरी देवी, पुष्पा देवी, राजू, सोनू कुमार, सुरेश कन्नौजिया – सभी ने मर्जर के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल और एकाउंटेंट दिवाकर ध्वज सिंह ने भी विचार रखे। बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू सिंह, सहायक अध्यापिका वंदना और कार्यसमिति सदस्य संजय वर्मा, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, साकेत जैन, राजकिशोर व नवनीत पटेल भी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में शिक्षा की उड़ान को मिले नए पंख, खुलेगा केंद्रीय विद्यालय इस सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं