
पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर स्थित पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, पोस्टरों और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चार्ट्स से सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर दुर्गेश सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए डायरेक्टर दुर्गेश सिंह ने कहा कि “माँ के बाद शिक्षक ही बच्चे की प्रथम पाठशाला होता है। शिक्षक छात्रों की कमजोरियों को दूर कर उन्हें आदर्श नागरिक बनाने का प्रयास करता है। शिक्षक केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का भी संस्कार देते हैं।” वहीं, प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि “गुरु का स्थान समाज में ईश्वर से भी ऊँचा है। शिक्षक स्वयं को जलाकर दूसरों को रोशन करने का कार्य करता है।” इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, भाषण और “एक शिक्षक की भूमिका” पर आधारित नाट्य प्रस्तुति देकर सभी को भावुक कर दिया। बच्चों ने केक काटकर और कलम, डायरी व शुभकामना कार्ड जैसे उपहार भेंट कर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों को छूने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : Maharajgnj News : विजन एकेडमी की नन्ही बालिकाओं ने अधिकारियों व पूर्व सैनिकों को बांधी राखी