Maharajganj News : फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे पांच शिक्षक बर्खास्त
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। जांच में दोषी पाए गए पांच शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रिद्धि पांडेय ने तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस कदम से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों में मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय परसौनी के प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव का नाम शामिल है। वे 1995 से नौकरी कर रहे थे, लेकिन जांच में उनका हाईस्कूल और इंटर का प्रमाणपत्र फर्जी निकला। परतावल ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौना में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम का हाईस्कूल प्रमाणपत्र भी फर्जी पाया गया। घनश्याम ने 1997 में नियुक्ति पाई थी और 2003 में महराजगंज स्थानांतरित होकर आए थे। इसके अलावा फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने वालों में घुघली ब्लाक की शिक्षिका शबाना खातून, परतावल ब्लाक के खुश्बूद्दीन और बसहिया बुजुर्ग की सहायक अध्यापक जगलक्ष्मी का नाम शामिल है। तीनों ने 2013 का फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र लगाकर 2016 में नियुक्ति पाई थी।
बीएसए रिद्धि पांडेय ने कहा कि विभाग फर्जीवाड़े को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था को कलंकित किया है। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिले में हुई इस कार्रवाई से अन्य संदिग्ध शिक्षकों में खौफ का माहौल है।
यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी और शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान