Education

VIDEO :गाने और जोश के साथ शुरू हुई बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, बच्चों संग बीएसए रिद्धि पांडेय ने भी गुनगुनाया ‘दिल है छोटा सा...’

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  बीआरसी सदर महराजगंज के प्रांगण में सोमवार को क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक गुप्ता, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय तथा खंड शिक्षा अधिकारी सदर अंकिता सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और खेल ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ई. विवेक गुप्ता ने कहा कि “खेल अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास सिखाता है। हार और जीत दोनों जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन प्रयास ही असली जीत है।” वहीं विशिष्ट अतिथि बीएसए रिद्धि पांडेय ने कहा कि “यह प्रतियोगिता बच्चों के जीवन का यादगार अनुभव है, जो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।” उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए फिल्म ‘रोजा’ का मशहूर गीत ‘दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा...’ गुनगुनाया। उनके सुरों से पूरा मैदान तालियों की गूंज से भर उठा और बच्चे भी गीत के साथ झूमने लगे। प्रतियोगिता के पहले दिन योगासन में पीएस सुरुहुरवा की बालक व बालिका टीम ने स्वर्ण पदक जीता। लंबी कूद में शिवम (महलगंज) और प्रिया (केवलापुर खुर्द) ने गोल्ड मेडल हासिल किया। सुलेख प्रतियोगिता में संजीवनी सोनरा ने स्वर्ण तथा शिवम ने रजत पदक पाया। कबड्डी व खो-खो मुकाबलों में दरौली, पकड़ी नौनिया, बाग़ापार, खुटहा और सोनरा की टीमें फाइनल में पहुंचीं।पूरा परिसर बच्चों की उमंग और उत्साह से सराबोर रहा।

यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी और शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान