दी पैरामाउंट अकादमी में बाल दिवस का भव्य आयोजन, डीएम ने बच्चों को बताया देश का भविष्य
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बाल दिवस के अवसर पर दी पैरामाउंट अकादमी में बुधवार को हर्षोल्लास और उत्साह से भरा भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा रहे। उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि “पैरामाउंट अकादमी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आत्मविश्वास विकसित करने का अवसर प्रदान कर रही है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता और टीम भावना का विकास होता है। बच्चे ही हमारे देश के भविष्य के सच्चे निर्माता हैं।” कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विज्ञान क्लब के अध्यक्ष विमल पाण्डेय, समसूल हुदा खान, विजय बहादुर सिंह, महेंद्र , दुर्गेश सिंह, आकाश सिंह, विवेक सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने अपने संबोधन में कहा कि बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिवस बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और खुशहाली को समर्पित है। उन्होंने बच्चों से अपने सपनों को साकार करने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, खेल प्रतियोगिताओं, पोस्टर मेकिंग, विज्ञान प्रदर्शनी और लकी ड्रॉ जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर में लगे खाद्य स्टॉल्स – जैसे मैगी, पास्ता, छोला-बर्गर, चाऊमीन, मोमोज, समोसा और पानीपुरी – बच्चों और अभिभावकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय उत्सवमय माहौल में डूबा रहा। बच्चों की मुस्कान और जोश ने बाल दिवस के इस अवसर को यादगार बना दिया।
यह भी पढ़ें : महराजगंज के 25 निजी विद्यालयों पर मनमानी शुल्क वृद्धि का आरोप, डीआईओएस ने जारी किया कारण बताओ नोटिस