विजन एकेडमी में बाल मेला 2025 का रंगारंग आगाज़, बच्चों की प्रतिभा और अभिभावकों की सहभागिता से गूंजा परिसर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर विजन एकेडमी, महराजगंज में शुक्रवार को बाल मेला 2025 का भव्य आयोजन हुआ। चाचा नेहरू के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित इस मेले में बच्चों की प्रतिभा, शिक्षकों का समर्पण और अभिभावकों की उपस्थिति ने पूरे परिसर को उत्साह और सृजनात्मक ऊर्जा से भर दिया। मुख्य अतिथि संजय मिश्र, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ने मां सरस्वती एवं पंडित नेहरू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लाल फीता काटकर बाल मेले का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट करुणाकर पति त्रिपाठी, अध्यक्ष बार काउंसिल महराजगंज, तथा विशेष अतिथि अंकुर गौतम, क्षेत्राधिकारी नौतनवां, भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। एडवोकेट त्रिपाठी ने विजन एकेडमी की शिक्षा को व्यवहारिक अनुभवों से जोड़ने की पहल की सराहना की। श्री अंकुर गौतम ने विद्यालय के अनुशासन और सृजनशील वातावरण की प्रशंसा की। विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा तैयार किए गए खाद्य स्टॉल, विज्ञान मॉडल, कला व शिल्प प्रदर्शनी, चित्रकारी और गेम ज़ोन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने बच्चों के उत्साह को और बढ़ाया। निदेशक डॉ. अभिषेक पाण्डेय और प्रबंध निदेशक एडवोकेट प्रणव श्रीवास्तव एवं एडवोकेट विभव श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य राहुल सिंघानिया सहित सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। बाल मेला बच्चों की प्रतिभा और उमंग का यादगार उत्सव साबित हुआ।
यह भी पढ़ें : महराजगंज के 25 निजी विद्यालयों पर मनमानी शुल्क वृद्धि का आरोप, डीआईओएस ने जारी किया कारण बताओ नोटिस