Education

पैरामाउंट एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- द पैरामाउंट एकेडमी में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि मेजर अखिलेश्वर राव तथा पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एस.पी. सिंह व आकाश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या नेहा सिंघानिया ने स्वागत भाषण के साथ किया। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करते हैं। पहले दिन खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत कबड्डी से हुई, जिसमें रेड टीम ने ब्लू टीम को हराया। विजेता टीम में साहिल, हिमांशु, शुभम, आयुष, कृतांश, शाहिद व निशांत शामिल रहे। वहीं छात्राओं के बीच खो-खो का रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें विजेता टीम में अतुल्या, अग्रिमा, जानवी, शाहजहां, वैष्णवी, शुभ्रा, प्रतिष्ठा, रिया और अर्पिता रहीं। शॉटपुट में स्नेहा पटेल, अनुष्का, अमृता सिंह, अंकिता यादव और आंचल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लड़कों के लॉन्ग जंप में अंकित विश्वकर्मा, कृष्ण राव और हरि गोपाल विजेता बने। हाई जंप में रजनीश यादव, अंकित विश्वकर्मा और आयुष दुबे ने बाजी मारी। छोटे बच्चों के लिए आयोजित मजेदार खेल कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्साह की सराहना की। पहले दिन का कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें : टीईटी अनिवार्यता खत्म करने की मांग पर शिक्षकों का हल्ला बोल, डीएम को सौंपा ज्ञापन