पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पं० दीनदयाल इंटर कॉलेज, महराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों से प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की ओजस्वी वाणी और ऊर्जावान विचारों ने देश के युवाओं को जागृत करने का कार्य किया। उनका जीवन प्रत्येक युवा के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई, जिससे आज भी युवा प्रेरणा प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र वर्मा तथा स्वयंसेवियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा। शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कर भारतीय अध्यात्म और योग का विश्वभर में प्रसार किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आदित्य यादव, अनुष्का, आशुतोष पाण्डेय, मारूफ, पीयूष, दिव्या भारती, प्रिया द्विवेदी, कमलेश भारती, शौर्य पटेल, श्वेता वर्मा सहित अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में बाल मेला 2025 का रंगारंग आगाज़, बच्चों की प्रतिभा और अभिभावकों की सहभागिता से गूंजा परिसर