
Maharajgnj News : गोरखपुर में ‘कर्मफल भावार्थ’ का लोकार्पण, साहित्यकारों ने दी नई सोच की राह
एमएमटी ब्यूरो:- श्री साहित्यिक सेवा संस्थान गोरखपुर के तत्वावधान में प्रेस क्लब में कवि-लेखक दिनेश गोरखपुरी की पुस्तक ‘कर्मफल भावार्थ’ का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणापाणि के पूजन, दीप प्रज्वलन और कवियत्री वंदना सूर्यवंशी की वंदना से हुई। संचालन डॉ. अमिताभ पांडेय ने किया। अध्यक्षता कर रहे समाज विज्ञानी प्रो. उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह कृति वैज्ञानिक, आध्यात्मिक और धार्मिक भावों का अद्भुत संगम है, जो गंगा-यमुना तहज़ीब की याद दिलाती है और वर्तमान समय की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि डॉ. रामदरश राय ने कहा कि ऐसी रचनाएं समाज को नई सोच और दिशा प्रदान करती हैं। कवि नन्दलाल मणि त्रिपाठी ने दूर-दूर से आए रचनाकारों की उपस्थिति को पुस्तक की गुणवत्ता का प्रमाण बताया। विशिष्ट अतिथियों डॉ. संजयन त्रिपाठी, डॉ. अनिल राय, उद्भव मिश्रा, डॉ. चतुरानन मिश्रा, डॉ. ओमप्रकाश शुक्ला और डॉ. विवेकानंद उपाध्याय ने इसे न केवल लेखक का सपना बल्कि समाज में पढ़ने की संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने वाला प्रयास बताया। भोजपुरी लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने पुस्तक को सनातन मूल्यों से जोड़ने वाला बताया।
इस अवसर पर उदीयमान कवियों को ‘आदित्य साहित्य सम्मान’ प्रदान किए गए, जिनमें चन्द्रगुप्त प्रसाद वर्मा अकिंचन, कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल, डॉ. रीना मिश्रा सहित कई साहित्यकार शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में दिनेश गोरखपुरी ने सभी अतिथियों व साहित्यकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह ज्ञान, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम बन गया।