
जिला सलाहकार समिति की बैठक में नए अल्ट्रासाउंड केंद्रो के पंजीकरण पर चर्चा, चिकित्सक परिवर्तन के तीन व दो नवीन केद्रो का आवेदन हुआ स्वीकार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गर्भधारणपूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) 1994 के अनुपालन के संदर्भ में जिला सलाहकार समिति की बैठक सीएमओ कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण, केंद्रों के चिकित्सकों के परिवर्तन और केंद्रों के निरस्तीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। के०एम०सी० अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर फरेन्दा रोड, परफैक्ट अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर परतावल बाजार, जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक सेन्टर बृजमनगंज में चिकित्सक परिवर्तन का आवेदन तीनों केंद्रों द्वारा किया गया था जिसे समिति द्वारा स्वीकार किया गया। दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों के लिए नवीन आवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत हुये जिन्हे समिति ने स्वीकार कर लिया जबकि पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर के पंजीकरण को समिति ने निरस्त करने का निर्णय लिया। जनपद में कुल 51 अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हैं, जिनमें 04 सरकारी केंद्रों पर चल रहे हैं शेष निजी संस्थानों द्वारा संचालित हैं। बैठक में समिति अध्यक्ष अधिशासी अधिवक्ता रमेश मिश्रा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद , डॉ आनन्द मोहन श्रीवास्तव, डॉ विशाल चौधरी, सुनील कुमार पाण्डेय, डॉ शुभम, अनामिका श्रीवास्तव, डॉ निकिता चौधरी, डॉ मल्लिका विश्वास समेत सभी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी