
ब्रेकिंग न्यूज : सिसवा कस्बे में एसओजी, स्वाट और ड्रग विभाग की संयुक्त छापेमारी, 4 गिरफ्तार, 15 सौ नशीले इंजेक्शन बरामद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे में शनिवार की रात करीब आठ बजे स्थानीय पुलिस, एसओजी, क्राइम ब्रांच और ड्रग विभाग की संयुक्त छापेमारी हुई है। एक मेडिकल स्टोर के संचालक समेत चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से पुलिस ने 15 सौ नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। बताया जा रहा है की यह इंजेक्शन नेपाल सप्लाई करने के लिए लाए गए थे। वहीं अब इस मामले में पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है। इस मामले में कोठीभार थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया की कस्बे में एक मेडिकल स्टोर से 15 सौ नशीले इंजेक्शन बरामद हुआ है वहीं 4 लोग हिरासत में हैं। मामले में छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी