Health

डेंटल क्लिनिकों पर चला विभाग का डंडा, काम न आया अवैध लाइसेंस पर मरीजो से लूटपाट का फंडा


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बगैर लाइसेंस और उचित दस्तावेजो के अभाव के बीच जनपद में अवैध रूप से चल रहे डेंटल क्लीनिको और लैब के खिलाफ आज बड़ी कारवाई की गई। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 12 क्लीनिक पर कारवाई करके संचालकों के दांत खट्टे कर दिये। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की कारवाई के दौरान अवैध क्लिनिक संचालकों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। मंगलवार को हुई कारवाई में पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से डेंटल लैब और क्लीनिकों पर जाकर उनके लाइसेंस चेक किया,जब वह कागज़ात दिखाने में असमर्थ मिले तो उनके खिलाफ वैधानिक कारवाई की गई। लंबे समय से जनपद में अवैध क्लीनिकों पर इलाज करवाकर लोगों की हालत बिगड़ने और हंगामे की शिकायतें आ रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने स्वास्थ्य विभाग से सभी क्लीनिकों के लाइसेंस जांचने की कारवाई करने को लेकर समन्वय किया और इसके बाद मंगलवार को संयुक्त रूप से इसे अंजाम दिया गया। जिसमें 12 क्लीनिकों और डेंटल लैब के ऊपर सीज और नोटिस देने की कारवाई की गई। 

इनके खिलाफ की गई कारवाई

1.बाम्बे डेंटल लैब -नोटिस
2.ए- मलिटीस्पेशलिटी क्लिनिक - नोटिस
3. प्रथा डेंटल एवं मल्टीस्पेशलिटी सेंटर नोटिस
4-डेंटल लैब डा0 ए0के0 सिंह-सील
5. शिवम डेंटल लैब- सील
6. डेंटल लैब सिनेमा हाल के पास - सील
7-डा0 रामशब्द सिंह पुत्र गेंदा सिंह निवासी हरदीडाली सिंह डेन्टल क्लिनीक हरदीडाली
8-डा0 अब्दुल हमीद पुत्र अब्बास अली निवासी वाड नं0 13 बिस्मिल नगर सोनौली अफरोज डेन्टल क्लिनीक मंगल बाजार पानी टंकी सोनौली
9-डा0 आर०वी० वरुण पुत्र राजकुमार निवासी करमहवा थाना नौतनवा ज्योति डेन्टल क्लिनीक SSB रोड सोनौली
10-डा0 सलाउद्दीन पुत्र जौहर अली निवासी बैरवा बनकटवा थाना नौतनवा मन्नूरी दत्त सुरआ केन्द्र भगवानपुर
11-डा0 प्रदीप शर्मा पुत्र सन्तबली शर्मा निवासी मनिकापुर वैकुण्ठपुर थाना बरगदवा गोरखपुर डेन्टल क्लिनीक भगवानपुर।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप, 54 पोल्ट्री फार्म प्रशासन की रडार पर