Health

कारवाई : स्वास्थ्य विभाग के चार सीएचओ की सेवा समाप्त,कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही व अनधिकृत रुप से मिले थे अनुपस्थित


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में असफल रहने और अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले 04 सीएचओ की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद महराजगंज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संविदा पर कार्यरत 04 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर दुजेन्द्र कुमार यादव सलामतगढ़ सदर, ब्यूटी सिंह, चेहरी सदर, निकिता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर व प्रियंका वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघुली की संविदा सेवायें अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण समाप्त कर दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं