Health

केएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन बने प्रो. डॉ. संकल्प द्विवेदी, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का किया वादा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :प्रसिद्ध सर्जन प्रोफेसर डॉ. संकल्प द्विवेदी ने केएमसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में नए डीन का पद संभाला है। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज के विकास और जनपद के अंतिम व्यक्ति तक उच्च चिकित्सा सुविधा पहुँचाने के अपने संकल्प को साझा किया। डॉ. द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल जनरल मेडिसिन, सर्जरी,ऑर्थोपेडिक, गाइनेकोलॉजी, न्यूरो, कैंसर समेत कई विभागों में अनुभवी चिकित्सकों से सुसज्जित है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएँ मिल सकेंगी। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचारों पर चर्चा और स्थानीय चिकित्सा पेशेवरों के साथ संवाद स्थापित करने के कार्यक्रमों की योजना का भी ऐलान किया। संस्थान के सीईओ डॉ. एस.एम. रफीक ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए डॉ. द्विवेदी के नेतृत्व में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी