Health

Maharajganj: जिला अस्पताल के 12 चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी के औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में 12 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। इस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एपी भार्गव ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है। सीएमएस ने बताया कि कुछ चिकित्सक कोर्ट केस में शामिल होने के कारण अनुपस्थित थे, जबकि कुछ की नाइट ड्यूटी थी। इसके बावजूद आयोग की उपाध्यक्ष के निर्देशों का पालन करते हुए संबंधित चिकित्सकों को अनुपस्थिति का कारण बताने के लिए कहा गया है। अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों में डॉ. रितेश गुप्ता, डॉ. पंकज, डॉ. बीके शुक्ला, डॉ. आर. चंद्रा, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. राजीव, डॉ. आशुतोष, डॉ. आर. रमन, डॉ. यूके मौर्य, डॉ. महेश प्रजापति, डॉ. राजन कुमार मिश्रा और डॉ. अकीब का नाम शामिल है। उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी