Health

Maharajganj में मिला काला जार का मरीज, स्वास्थ्य विभाग हड़कंप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में काला जार (Kala-Azar) का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका उचित उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में काला जार के मामले लंबे समय से सामने नहीं आए थे, लेकिन अब एक मरीज मिलने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी

काला जार एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो बालू मक्खी के काटने से फैलती है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले के सामने आने के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्रभावित क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव और जनजागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।

बचाव के लिए क्या करें?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, काला जार से बचाव के लिए घर और आसपास सफाई रखना जरूरी है। शरीर को पूरी तरह से ढककर रखना और मच्छरदानी का उपयोग करना भी इस बीमारी से बचने के प्रभावी उपाय हैं। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मरीज के स्वास्थ्य पर नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी