Health

Maharajganj News :- डीएम ने परतावल सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख जताई सख्त नाराजगी, लापरवाही पर लगाई कड़ी फटकार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार देर शाम बिना किसी पूर्व सूचना के परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर धावा बोल दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। जो कर्मचारी इधर-उधर टहल रहे थे, वे अपनी ड्यूटी पर भागते नजर आए, लेकिन जिलाधिकारी ने सबको वहीं रोककर सख्त लहजे में फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अस्पताल परिसर में गंदगी, टूटी व्यवस्था और अनदेखी साफ नजर आई। शौचालय की दुर्दशा, ईटीसी वार्ड में सीलन, और बेड पर गंदी चादरें देख जिलाधिकारी भड़क उठे। उन्होंने तत्काल सफाई कराने, चादरें बदलवाने और शौचालय में हैंडवॉश लगाने के निर्देश दिए। कोल्डचेन कक्ष में तापमान नियंत्रण प्रणाली और वैक्सीन स्टॉक की जांच भी की गई। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने सामान्य प्रसूति और सिजेरियन वार्ड में भर्ती महिलाओं से भी बातचीत की। मरीजों ने सुविधाओं पर संतोष जताया, लेकिन जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि व्यवस्थाएं कागज़ पर नहीं, जमीनी हकीकत पर दिखनी चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “चिकित्सा सेवा कोई खानापूरी नहीं, यह जीवन से जुड़ा सवाल है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर कर्मचारी को यह समझना होगा कि वह एक जिम्मेदार सेवा का हिस्सा है।” निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं