Health

Maharajganj News : जिला अस्पताल में डीएम का छापा! दलाल धराया, डॉक्टर को नोटिस, OPD-ब्लड बैंक तक मचा हड़कंप

 

दलाल मुकदमा दर्ज करने के सदर कोतवाली में दिया गया तहरीर

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अचानक निरीक्षण के लिए दस्तक दी। डीएम के औचक निरीक्षण से पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन, रैन बसेरा सहित विभिन्न विभागों का जायज़ा लिया और व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान एक बड़ा खुलासा तब हुआ, जब एक दलाल रंगे हाथों पकड़ा गया। डीएम को देखकर दलाल भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तत्काल दबोच लिया गया। डीएम के निर्देश पर फार्मासिस्ट की तहरीर पर सदर कोतवाली में दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। मरीजों से बातचीत के दौरान दो लोगों ने अपनी शिकायतें डीएम के सामने रखीं, जिनका मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया गया। सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब मानसिक रोगियों के डॉक्टर को बाहरी जांच लिखते पाया गया। इस पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित डॉक्टर को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी करने का आदेश दिया। निरीक्षण के बाद डीएम ने अस्पताल की कुछ व्यवस्थाओं पर संतोष जताया, वहीं कई अनियमितताओं पर सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार, सीएमएस एके द्विवेदी, डॉ. एवी त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम का यह औचक निरीक्षण न केवल प्रशासनिक सख्ती का संकेत है, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था में दलालों और लापरवाह डॉक्टरों पर कड़ा संदेश भी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं