
Maharajgnj News: जिला स्वास्थ्य समिति बैठक : 5 एएनएम व 1 सीएचओ की बर्खास्तगी, कई अफसरों पर नोटिस
टीकाकरण व प्रसव सेवाओं में लापरवाही पर डीएम की कड़ी कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। बिना सूचना लगातार अनुपस्थित रहने वाली 05 एएनएम और 01 सीएचओ के खिलाफ बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया गया। लगातार मिल रही शिकायतों पर आरबीएसके चिकित्सक डॉ. नीरज सिंह को नोटिस थमाया गया। फरेंदा में संस्थागत प्रसव कम होने पर डीसीपीएम और बीसीपीएम फरेंदा को नोटिस जारी हुआ। पूर्ण टीकाकरण में 70 प्रतिशत से कम प्रगति दिखाने वाली सभी एएनएम का एक-एक इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दिया गया। एचबीएनसी भ्रमण शून्य पाए जाने पर पनियरा के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। जीरो डोज बच्चों की सबसे अधिक संख्या दर्ज होने पर बीपीएम रतनपुर को नोटिस जारी हुआ। वहीं, ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एमओआईसी, बीसीपीएम और बीपीएम के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डीएम ने स्पष्ट किया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं