
Maharajganj :- पहली गर्भावस्था में तीन बच्चों को जन्म देकर महराजगंज की साधना बनीं चर्चा का केंद्र, डॉक्टरों की टीम ने रची सफलता की नई कहानी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में रहने वाली 23 वर्षीय साधना गौतम ने पहली बार गर्भवती होने पर एक साथ तीन बच्चों को जन्म देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। खास बात यह रही कि यह प्रसव नॉर्मल डिलीवरी के जरिए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रसव महराजगंज के एसएल मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर, लिटिल फ्लावर स्कूल मोड़, धनेवा निचलौल रोड में हुआ। साधना ने दो पुत्री और एक पुत्र को जन्म दिया। चिकित्सकों के अनुसार, प्रसव के दौरान दो बच्चे उल्टे (ब्रीच) और एक बच्चा सीधा था, इसके बावजूद यह प्रक्रिया सामान्य रूप से पूरी हुई। इस चुनौतीपूर्ण प्रसव को डॉ. अन्वेषिका श्रीवास्तव और उनकी टीम ने सफल बनाया।
डॉ. अन्वेषिका ने बताया कि एक साथ तीन बच्चों का जन्म सामान्य प्रसव के जरिए होना बेहद दुर्लभ और जोखिमपूर्ण स्थिति मानी जाती है। इस दौरान पूरी टीम ने सावधानी और विशेषज्ञता से काम करते हुए प्रसव को सुरक्षित अंजाम दिया। हॉस्पिटल प्रशासन ने जानकारी दी कि साधना और उनके तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। नवजातों की विशेष देखभाल के लिए हॉस्पिटल में अलग से व्यवस्था की गई है। साधना गौतम की यह खुशखबरी परिवार, रिश्तेदारों और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बन गई है। गांव के लोग इस असाधारण घटना को लेकर बेहद उत्साहित हैं और साधना की हिम्मत एवं डॉक्टरों की कुशलता की सराहना कर रहे हैं। यह घटना न केवल साधना और उनके परिवार के लिए खुशी का पल है, बल्कि महराजगंज के चिकित्सा क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय बन गई है। डॉक्टरों ने इसे टीमवर्क और समर्पण की बड़ी सफलता बताया।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं