Health

महराजगंज में निजी अस्पताल सील, ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत से बवाल

 

रविवार शाम हुआ ऑपरेशन, सोमवार शाम मौत, सड़क जाम, दो थानों की फोर्स तैनात

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नगर क्षेत्र के आज़ाद नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 25 वर्षीय प्रसूता की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल को सील कर दिया है। घटना के बाद अस्पताल परिसर और आसपास तनाव का माहौल बना रहा। मृतका की पहचान किरण यादव (25 वर्ष) पत्नी अमरेंद्र यादव, निवासी नंदना शिवपुर, थाना घुघली के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रविवार शाम महिला का ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद उसकी हालत लगातार गंभीर होती चली गई। इलाज के दौरान कोई ठोस सुधार नहीं हुआ और सोमवार शाम महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। सूचना पर सदर एसडीएम जितेंद्र सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी, सदर कोतवाल निर्भय सिंह और नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली और सिंदुरिया थाना की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और यातायात बहाल कराया। सदर कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।एसीएमओ वीरेंद्र आर्य ने बताया कि जांच पूरी होने तक अस्पताल को सील कर दिया गया है। साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Maharajgnj News: केएमसी अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए वरदान बनी नई कैथ लैब सुविधा