बड़ी खबर : महाराजगंज में 3 आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा, सोनौली सीमा पर हाई अलर्ट
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : महराजगंज में बुधवार की देर रात यूपी एटीएस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों में 2 पाकिस्तान का और एक जम्मू कश्मीर, भारत का रहने वाला है। यूपी एटीएस की गोरखपुर फिल्ड इकाई ने तीन अप्रैल को देर शाम भारत नेपाल के सोनौली सीमा से सटे गांव शेख फरेंदा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी की पहचान मोहम्मद अल्ताफ भट पुत्र खिजर मोहम्मद भट निवासी मकान नंबर 559, सादीकाबाद, रावलपिंडी, पाकिस्तान, दूसरा आतंकी सैय्यद गजनफर पुत्र सैय्यद मोहम्मद सैय्यद, निवासी तरामणि चौक इरफानाबाद, एफ -87, मकान संख्या 19, जामिया अली मुर्तजा मस्जिद, इस्लामाबाद पाकिस्तान और तीसरा आरोपी नासिर अली पुत्र गुलाम मोहम्मद अली निवासी कराली पोरा हवल श्रीनगर जम्मू एंड कश्मीर, भारत को यूपी एटीएस ने पकड़ा है। सनसनीखेज आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सोनौली सीमा पर हाई अलर्ट है।
मुजफ्फराबाद कैंप में एक आतंकी ले चुका है जेहादी ट्रेनिंग
यूपी एटीएस के प्रारंभिक पूछताछ में आतंकी मोहम्मद अल्ताफ भट्ट ने बताया है कि उसका जन्म कश्मीर में हुआ था और कारगिल युद्ध के बाद वह हिजबुल मुजाहिदीन के एक मिलिटेंट के साथ जिहाद की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान चला गया, अल्ताफ ने आगे यूपी एटीएस के टीम को बताया है कि वह हमेशा से ही चाहता था कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बने इसी मकसद से अल्ताफ ने पाकिस्तान पहुंचकर आईएसआई के निर्देशन में हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद कैंप में जिहादी प्रशिक्षण लिया। अल्ताफ ने आगे बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर भारत में आतंक फैलाने के उद्देश्य से भारतीय लोगों को अपनी तंजीम में जोड़ रहे हैं, अल्ताफ हिजबुल मुजाहिदीन का साहित्य पढ़कर और अन्य जिहादी संगठनों के अमिर उस्तादों की तकरीर(भाषण) को सुनकर उनसे प्रभावित हुआ था।
नेपाल के काठमांडू से जम्मू कश्मीर पहुंचने की थी प्लानिंग
अल्ताफ ने ही स्कूल के कैंप में कई साल ट्रेनिंग की वह लंबे समय तक कैंप में रहकर वहां के कमांडरों के दिशा निर्देशन में काम किया है अल्ताफ को हिजबुल मुजाहिदीन के मुजाहिदो से हिदायत मिली थी कि वह खुफिया तौर से नेपाल के रास्ते जम्मू कश्मीर भारत में पहुंचे जहां पर उसे आगे के प्लान के बारे में बताया जाएगा। अल्ताफ को नेपाल के काठमांडू में आईएसआई के हैंडलर के बताए अनुसार नासिर मिला जिसने अल्ताफ और सैय्यद गजनफर को फेक भारतीय आधार कार्ड उपलब्ध करवाए और नासिर ने ही इन दोनों को शेख फरेंदा गांव के रास्ते भारत आने के लिए बताया था। नासिर अली कश्मीर का रहने वाला है और व्हाट्सएप के जरिए इसका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सलीम नाम के व्यक्ति से हुआ था। सलीम ने नासिर को बताया कि तुम्हारे मामू गजनफर के साथ एक और व्यक्ति को पाकिस्तान से भेज रहा है जो काठमांडू नेपाल में मिलेंगे जिन्हें लेकर उसे जम्मू कश्मीर भारत जाना है।
इस मामले में यूपी एटीएस ने थाना एटीएस लखनऊ पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पकड़े गए आतंकियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक मेमोरी कार्ड, तीन पासपोर्ट(2 पाकिस्तानी, एक भारतीय), सात डेबिट, क्रेडिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, दो फ्लाइट टिकट, एक पाकिस्तानी ड्राइविंग लाइसेंस, दो पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र, विदेशी मुद्रा(नेपाल, बांग्लादेश, भारत और यूएस की) बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : VIDEO :नेपाल में पर्यटको से भरी भारतीय बस खाई में गिरी, जिले से एसडीएम, सीओ व सोनौली के थाना प्रभारी घटनास्थल पर रवाना ,डीएम ने दी अहम जानकारी