International

सोनौली सीमा पर इमीग्रेशन और एसएसबी टीम ने ईरानी नागरिक को फर्जी कागजात के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  जिले के भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली बॉर्डर पर इमीग्रेशन और एसएसबी ने चेकिंग के दौरान शक होने पर एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया है जांच पड़ताल में ईरानी नागरिक के पास अर्जेंटीना का पासपोर्ट मिला इसके स्टांप वीजा पर इटालियन देश के मोहर लगी हुई थी । पुलिस ने पकड़े गए विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत के केस दर्ज कर जेल भेज दी । आपको बता दे की ईरानी नागरिक भारत से नेपाल में जाने के फिराक में था इसी दौरान एसएसबी और इमीग्रेशन की टीम ने शक होने पर उसके कागजात चेक किया तो उसके पास से ईरान के साथ-साथ अर्जेंटीना का भी पासपोर्ट बरामद हुआ पकड़े गए ईरानी नागरिक की पहचान याकूब वर्धन ईरान के रूप में हुई है । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि ईरानी नागरिक की जब कागजात जांच की गई तो उसका भारतीय वीजा जो 3 अप्रैल को खत्म हो गया था उसको कूटरचित तरीके से बढ़ाकर 9 मई कर दिया था जिसके बाद उसके खिलाफ सोनौली पुलिस ने 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

 

 

यह भी पढ़ें : नेपाल में हादसे के बाद जनपद के सोनौली बार्डर से वापस लौटे अब,25 मृतको को लेकर सेना का विशेष विमान महाराष्ट्र रवाना