VIDEO :नेपाल में पर्यटको से भरी भारतीय बस खाई में गिरी, जिले से एसडीएम, सीओ व सोनौली के थाना प्रभारी घटनास्थल पर रवाना ,डीएम ने दी अहम जानकारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- नेपाल के तनहू जिले में आबुखैरेनी नगर पालिका में पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय टूरिस्ट बस खाई में गिर गई जिसमे 15 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 16 घायलों को रेस्क्यू करके निकाला गया है।इन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से काठमांडू भेजा गया है । बताया जा रहा है कि बस में लगभग 42 यात्री सवार थे जो भारत के महाराष्ट्र के पर्यटक थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस बल एवं पुलिस के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। नेपाल में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल महराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है जहां भारतीय प्रशासन मौके पर पहुँच कर जायजा ले सके और जो भी पर्यटक हैं उनका समुचित इलाज करवा सके।
सीमा पर एंबुलेंस और बस की व्यवस्था भी प्रशासन ने की
नेपाल में हुए बस हादसे के बाद भारत नेपाल की सोनौली बार्डर पर आधा दर्जन एंबुलेंस लगाई गई हैं। इसके आलावा एक बस भी लगाई गई है जिससे हादसे में सुरक्षित लोगों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इसकी जानकारी देते हुए डीएम महराजगंज ने बताया कि बस में कुल 42 यात्री एक ड्राइवर और एक सहयोगी सवार थे जिनमे अबतक 15 लोगों की लाश बरामद हो चुकी है। डीएम ने कहा कि जो भी निर्देश केंद्र और राज्य सरकार से प्राप्त होंगे उसके तहत त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें : VIDEO :नेपाल में पर्यटको से भरी भारतीय बस खाई में गिरी, जिले से एसडीएम, सीओ व सोनौली के थाना प्रभारी घटनास्थल पर रवाना ,डीएम ने दी अहम जानकारी