महराजगंज की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर युवती के साथ नेपाल में रेप,चार भारतीय समेत दो नेपाली युवक गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- नेपाल के भैरहवा स्थित होटल आरोमा में एक भारतीय इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में नेपाल पुलिस ने महराजगंज और गोरखपुर के चार युवकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती जो महराजगंज की रहने वाली है और इंस्टाग्राम पर उसके 20 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं नेपाल घूमने आई थी। होटल में ठहरने के दौरान युवकों ने उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया। होटल संचालक ने मारपीट की आवाज सुनकर नेपाल पुलिस को फोन कर सूचना दी।मौके पर जब नेपाल पुलिस पहुंची तो पीड़ित युवती ने छह युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की। इसके बाद नेपाल पुलिस सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। पीड़िता की शिकायत के आधार पर नेपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती की शिकायत पर रेप का केस दर्ज कर सभी छह आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में चार भारतीय और दो नेपाली नागरिक शामिल हैं। युवती ने बताया कि आरोपियों ने उसे जबरन होटल के कमरे में बुलाकर मारपीट की और दुष्कर्म किया।शनिवार को रिमांड पर लेकर नेपाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : VIDEO :नेपाल में पर्यटको से भरी भारतीय बस खाई में गिरी, जिले से एसडीएम, सीओ व सोनौली के थाना प्रभारी घटनास्थल पर रवाना ,डीएम ने दी अहम जानकारी