
भारत में प्रवेश के दौरान श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार,जांच में जुटा इमीग्रेशन विभाग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोनौली बॉर्डर से घुसपैठ के दौरान एक श्रीलंकाई नागरिक को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया। आरोपी अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था, जिसे इमीग्रेशन विभाग और सुरक्षा बलों ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जांच के दौरान उसके पास भारतीय पासपोर्ट होने के बावजूद श्रीलंका का नागरिक होने का प्रमाण मिला है। इसके खिलाफ बीएनएस और 14 विदेशी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : Lumbini :बुद्ध के संदेशों और शून्यता के ध्यान से मिलेगा विश्व शांति और समृद्धि का मार्ग- डॉ राजेश