महाराजगंज में जीत दर्ज कराने के लिए ईवीएम बदलने का वायरल हुआ वीडियो
मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में, मुकदमा दर्ज करने की चल रही तैयारी: डीएम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: विधान सभा चुनाव का अंतिम चरण अभी शेष है इसी बीच ईवीएम बदले जाने का जिक्र करते हुए एक वायरल वीडियो ने जिले में सनसनी मचा दी है। दरअसल यह वायरल वीडियो महराजगंज जिले से जुड़ा है, जहां 200 ईवीएम बदलने की बात एक शख्श कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है। अब मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस तरह के वायरल वीडियो की महराजगंज टाइम्स पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में एक शख्स जो पार्टी से जुड़ा है, वह एक पार्टी प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने के लिए ईवीएम बदलने का जिक्र कर रहा है। वीडियो में निर्दल प्रत्याशी को हराने के लिए शख्स ईवीएम का जिक्र कर रहा है। वायरल वीडियो का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। इस मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। वीडियो वायरल होने से जिले में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
इस मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नरेन्द्र खरवार भाजपा नेता नहीं है। उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज