Maharajganj

Road Accident in maharajganj:रोडवेज बस व जाइलो में भीषण टक्कर, पूर्व प्रधान की मौत, आधा दर्जन घायल

 

महरजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महाराजगंज से श्यामदेउरवा थाना में एनएच 730 सेमरा चंदौली के पास रोडवेज बस व जाइलो में जोरदार टक्कर हो गए इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जायलो बस के अंदर घुस गए जाइलो में सवार ड्राइवर घायल हो गया वही पूर्व प्रधान अशोक पटेल की मौत हो गई बताया जा रहा है कि दोपहर में 1:30 बजे बस गोरखपुर से आ रही थी जायलो गाड़ी महाराजगंज से गोरखपुर तरफ जा रही थी। अचानक दोनों गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि जायलो का अगला हिस्सा बस के अंदर घुस गया। 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से गाड़ी को काटा गया व क्रेन से बस को किनारे करवाया गया इस घटना में कसमरिया  निवासी अशोक पटेल की मौत हो गई वही ड्राइवर पन्ना लाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें महाराजगंज से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है बस सवार आधा दर्जन घायल हैं जिन का इलाज परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है
परतावल चौकी इंचार्ज नीरज राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घायलों का इलाज चल रहा है

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज