Maharajganj

आपरेशन तलाश : 4 साल से लापता युवती इंस्टाग्राम पर रील से मिली, प्रेमी से शादी कर पंजाब में बसा चुकी है गृहस्थी, दो बच्चे भी हैं

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : दस साल से लापता लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलने की महराजगंज पुलिस की पहल रंग लाई है। अपहरण व गुमशुदा जैसे केस में अपनों से बिछड़े परिजनों को ढूंढने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने ऑपरेशन तलाश शुरू किया। माह भर में ही पुलिस टीम ने 38 लोगों को ढूंढ निकाली। इसमें से कोई नौ साल से लापता था कोई चार साल से। अपहरण व गुमशुदा के मामले दर्ज कर थानों की पुलिस ढूंढने में नाकाम रही। चार्जशीट लगाकर फाइल को बंद कर दी थी। अब लापता लोग जब मिलने शुरू हुए हैं तो उनके संघर्षों की कहानी भी सामने आ रही है। कुछ मामले ऐसे हैं जिनकी कहानी थ्रिलर प्रेम प्रसंग से कम नहीं है। ऐसे ही मामलों में से एक पनियरा क्षेत्र की एक प्रेमी युगल की है। अलग अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक व युवती की प्रेम कहानी में जब समाज व मजहब की दीवार रोड़ा बनने लगी तो वह साथ जीने मरने की कसम खाकर घर की दहलीज को लांघ दिए। मामला दो समुदायों के बीच के होने की वजह से दोनों की प्रेम कहानी पूरे क्षेत्र में चर्चा में आ गई। युवती के परिजनों ने पनियरा थाना में वर्ष 2019 में युवक के खिलाफ लडकी भगाने के आरोप में अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस दोनों को ढूंढने के लिए दिन रात एक कर दी लेकिन पता नहीं चला। कोर्ट के आदेश पर युवक के घर की कुर्की हुई उसके बाद भी वह हाजिर नही हुआ। थक हार कर पुलिस केस की विवेचना के बाद चार्जशीट लगा दी। एसपी डॉ कौस्तुभ ने निर्देश पर ऑपरेशन तलाश की पुलिस टीम में शामिल एसआई मनीष पटेल, विवेक कुमार सिंह ने नए सिरे से जांच शुरू किया। गांव में जाने के बाद पता चला कि जो युवती गायब है वह कहां है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन वह फेसबुक व इंस्टाग्राम पर रील बनाती रहती है। इसके बाद पुलिस टीम साइबर सेल व सर्विलांस सेल की मदद से युवती के इंस्टाग्राम से उसका नंबर ढूंढने में सफल हुई। बातचीत में पता चला कि दोनों पंजाब में है। प्रेमी के साथ वह शादी कर घर बसा चुकी है। दो बच्चे भी हैं। वह खुशहाल है। इंस्टाग्राम पर वह अपना रील बनाकर अपलोड करती रहती है। दोनों का पता लगाने के बाद टीम ने रिपोर्ट एसपी को सौंपा। एसपी डॉ कौस्तुभ ने ऑपरेशन तलाश की पूरी टीम के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दिया।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज