चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- एसपी ने शुक्रवार को देर शाम एक बार फिर पुलिस महकमा में हेरफेर किया। जिसमें सोनौली के नए चौकी इंचार्ज अंकित सिंह को बनाया है। वहीं सोनोली के चौकी इंचार्ज मनीष सिंह को कोतवाली में कर दिया गया है। उप निरीक्षक गंगाराम यादव को कोल्हुई से चौकी प्रभारी खनुआ का कमान सौंपा गया। वहीं रामरतन यादव को चौकी खनुआ से कोल्हुई थाना में एटेच कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज