Maharajganj

कोतवाली पुलिस ने जब्त किया पटाखा ,गाड़ी को किया सीज


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में पटाखा के अवैध भंडारण के मामले में कार्रवाई की है जिसमे दो बोरी व एक गत्ता पटाखा जब्त किया गया है।इसके साथ ही इस मामले में एक कार को भी सीज कर दिया गया।
मामला नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। शनिवार की देर रात हमीदनगर वार्ड में एक मकान के सामने कार में भारी मात्रा में पटाखा रखने की सूचना पर नगर पुलिस चौकी के सिपाही पहले सादे वर्दी में पहुंचे। कार में कुछ सामान रखने की सूचना पुष्ट होने के बाद कोबरा टीम भेजी गई। कोबरा टीम के बुलाने पर घर के लोग निकले। कार का फाटक खोल कर देखने के बाद उसमें भारी मात्रा में पटाखा मिला। इस पर पुलिस कर्मियों ने पटाखा समेत कार को कोतवाली ले जाने के लिए कहा।कार चालक इसके लिए तैयार हो गया। लेकिन आरोप है कि वह पुलिस को चकमा देकर पटाखा लदे कार को कोतवाली के बजाय पीजी कालेज के मैदान की तरफ तेज गति से भागने लगा। पुलिस टीम पीछा करते हुए पीजी कालेज के मैदान में पहुंची। आरोप के मुताबिक कार चालक कहने लगा कि पटाखा उसकी अस्थाई दुकान का है। इस मामले में पुलिस कार समेत पटाखा को कोतवाली ले गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह की तहरीर पर आकाश गुप्ता व किशन गुप्ता के खिलाफ 286 आईपीसी व विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5, 9B, (1)(B) के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज