
ब्रेकिंग न्यूज : कुशीनगर जिले के युवक ने किराए के मकान में की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर वार्ड नंबर 10 में एक युवक ने किराए के कमरे में खुदकुशी कर ली।उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला।मिल रही जानकारी के मुताबिक युवक इंदिरा नगर स्थित एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। युवक का नाम आकाश कुमार श्रीवास्तव पुत्र नागेंद्र लाल श्रीवास्तव किसकी उम्र करीब 38 वर्ष बताई जा रही है।वह सुभाष नगर कसया कुशीनगर का रहने वाला था और चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी में काम करता था। करीब 2 महीने से किराएदार के रूप में उक्त मकान में रह रहा था।वह सोमवार को सुबह अपने गांव से आया था कुछ देर बाद जब अपने ऑफिस नहीं पहुंचा तो ऑफिस के प्रमोद चंद्र पुत्र राम समूह निवासी वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर महाराजगंज ने आकाश कुमार श्रीवास्तव के रूम पर आकर देखा तो आकाश कुमार श्रीवास्तव अपने रूम में रस्सी से लटका हुआ मिला। मकान मालिक प्रवीण पाठक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पहुंची। कोतवाल रवि कुमार रॉय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल बार्डर पर सोनौली के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास,100एकड़ भूमि पर 500 करोड़ की लागत से होगा लैंडपोर्ट का निर्माण
Comments (0)
Leave a Comment