
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को करेंगे चौक मंदिर का दौरा,नवनिर्मित मंदिर में ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौक बाजार के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौक बाजार स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही सोहगीबरवा जंगल के किनारे मौजूद सोनाड़ी माता के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान सीएम गोरखनाथ मंदिर से जुड़ी छावनी का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगभग 3 घंटे का है जिसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सीएम के आगमन को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है। साथ ही कार्यक्रम स्थलों को रंग रोगन के साथ ही लाइटों से सजाया जा रहा है। सीएम के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि इस पूरे क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री कई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे अधिकारियों का कहना है कि सीएम की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल बार्डर पर सोनौली के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास,100एकड़ भूमि पर 500 करोड़ की लागत से होगा लैंडपोर्ट का निर्माण
Comments (0)
Leave a Comment