
महराजगंज पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, नाबालिग वाहन चालकों की अब नहीं खैर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नाबालिग वाहन चालकों को वाहन प्रयोग से हतोत्साहित करना है।इसके तहत समस्त थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान नाबालिगों के स्कूलों,कालेजों में वाहन का प्रयोग करने, स्टंट करने और रैश ड्राइविंग कर दूसरों की जिंदगी को खतरा उत्पन्न करने संबंधी घटनाओं की रोकथाम व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद करेगा। समस्त थाना, चौकी प्रभारियों तथा यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चौक/चौराहों, मुख्य बाजार, स्कूलों के बाहर चेकिंग अभियान की शुरूआत हुई जिसमें नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए पाए जाने पर कुल 52 वाहनों को सीज किया गया। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि यह अभियान नाबालिगों के लिए चलाया जा रहा है।आये दिन दुघर्टनाएँ बढ़ती जा रही हैं।कम उम्र में बच्चे अनियंत्रित रूप से वाहन चलाते हैं और तरह तरह के स्टंट भी करते रहते हैं जिससे उनको और उनकी वजह से दूसरों की जान का खतरा बना रहता है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों की काउंसलिंग करने के पश्चात ही सीज वाहनों को मुक्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल बार्डर पर सोनौली के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास,100एकड़ भूमि पर 500 करोड़ की लागत से होगा लैंडपोर्ट का निर्माण
Comments (0)
Leave a Comment