Maharajganj

घुघली नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण किया... बोले 15 साल का अलमट जल्द होगा साफ


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह मे उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने भव्य समारोह में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल सहित सभी ग्यारह सभासदों क़ो शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने नगर पंचायत घुघली क़ी तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साथ नगर पंचायत के विकास, साफ सफाई, शुद्ध पेय जल, सड़क, बिजली, नाली पर जोर देते हुए नगर के विकास क़ी बात कही, और जनता से सहयोग क़ी अपील की।

घुघली नगर पंचायत में नवागत ईओ ने पदभार ग्रहण किया

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित कनुप्रिया शाही ने कल शाम महराजगंज जनपद के घुघुली नगर पंचायत (EO) अधिशाषी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल बार्डर पर सोनौली के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास,100एकड़ भूमि पर 500 करोड़ की लागत से होगा लैंडपोर्ट का निर्माण

Comments (0)

Leave a Comment

Related News