सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 446 जोड़े
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को विभिन्न विधानसभाओं में विवाह का आयोजन किया गया। इसमें 446 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विवाह बाद दम्पत्तियों को विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस समारोह में भाजपा जिला संयोजक संजय पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल, बीडीओ सदर चंद्र शेखर कुशवाहा आदि रहे। निचलौल ब्लाक में कुल 117 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें निचलौल ब्लाक के 63, निचलौल नगर पंचायत के 6, सिसवा ब्लाक के 22 और सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के 26 जोड़ों की शादी हुई। वहीं धानी ब्लाक में आयोजित फरेंदा, धानी और बृजमनगंज ब्लाक के कुल 78 जोड़ों का विवाह हुआ। इसके अलावा लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में ब्लाक नौतनवा और लक्ष्मीपुर के कुल 53 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें लक्ष्मीपुर ब्लाक के आठ व नौतनवां के 45 जोड़ो का विवाह हुआ। वहीं परतावल ब्लाक में आयोजित विवाह में कुल 52 जोड़ों का विवाह हुआ। जिसमें पनियरा ब्लाक के 27 व परतावल ब्लाक के 25 जोड़े व नगर पंचायत पनियरा के एक जोड़े का विवाह हुआ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची