Maharajganj

Road Accident :शनिवार को सड़क पर मौत का तांडव, अलग अलग हादसे में एक मासूम समेत पांच की मौत


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में शनिवार को सड़कों पर मौत का खौफनाक तांडव देखने को मिला। अलग अलग हादसों में एक मासूम समेत पांच की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दो हादसे में तीन लोगों की जान गई। पहली घटना निचलौल रोड पर धनेवा स्टेडियम के पास शनिवार सायं चार बजे के करीब हुआ। दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई। दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के पनेवा पनेई गांव निवासी सदरुद्दीन उमर उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई। वह घर से किराना का सामान लेने महराजगंज आ रहा था। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सदर कोतवाली क्षेत्र के करमहा निवासी पिंटू प्रजापति उम्र 38 वर्ष की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी।
दूसरी घटना शहर के फरेंदा रोड पर बुलेट बाइक एजेंसी के समीप रात साढ़े दस बजे हुआ। अनियंत्रित आर्टिगा कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में तीन यात्री सवार थे। इसमें से दो यात्रियों की मौत हो गई। तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान शिवम वर्मा व अविनाश प्रजापति के रूप में हुई। शिवम नगर पालिका परिषद महराजगंज के अमरूतिया व अविनाश प्रजापति आजाद नगर वार्ड का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच रोने बिलखने लगे। कोतवाल रवि कुमार रॉय ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
तीसरा दर्दनाक हादसा बृजमनगंज धानी मार्ग पर शनिवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब अहिरावल चौराहा पर हुआ। एक बाइक आगे पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली व चार पहिया गाड़ी के बीच पिस गई। बाइक पर दो मासूम बच्चे समेत तीन सवार थे। इसमें से आगे बैठा दो वर्षीय मासूम एक बच्चा व बाइक चालक की मौत हो गई। पीछे बैठा चार वर्षीय के बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए बृजमनगंज सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने दो वर्षीय मासूम कृष्ण व बाइक चालक अजय को मृत घोषित कर दिया। दोनों आपस में पिता पुत्र बताए जा रहे हैं। तीसरा घायल चार वर्षीय कन्हैया पुत्र अजय को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बाइक सवार सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थानाक्षेत्र के तरघौना ने रहने वाले बताए जा रहे हैं। बृजमनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि मासूम बच्चे व बाइक चालक के शव को कब्जे लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची