Maharajganj

मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मनरेगा में धांधली करने वाले जालसाजों ने तो अब कृषि फसली चक्र को भी उलट पलट दिया है, स्थिति यह है कि खरीफ की फसल माह में जब अधिकांश खेतों में धान की फसल लहलहा रही है ऐसे समय में मनरेगा की फाइलों ने खेतों में रबी की फसल यानी सरसो उगा रखी है। यह हम नहीं कहते बल्कि 11 जुलाई को घुघली ब्लाक के पिपरा ब्राम्हण उर्फ बारीगांव में मनरेगा योजना के तहत लगी फर्जी हाजिरी की फोटो कह रही है। गांव में तीर्थराज यादव के खेत से नहर तक चकरोड पर मिट्टी कार्य में लगी फोटो में मजदूरों के पीछे पीली सरसो लहरा रही है। इस मामले की जानकारी होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने जांच के निर्देश दिए हैं।  अब देखना यह बाकी है कि जुलाई माह में सरसो की खेती कराने वाले जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है!

 

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज