रुदौली भाव चक में दो सगी बहनों की डूब कर मौत, गांव में मातम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रुदौली भाव चक में शनिवार को सुबह शौच करने गई दो सगी बहनों की पोखरे में डूब कर मौत हो गई। दोनों बहनें की मौत से घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक दोनों बहने सुबह शौच के लिए गई हुई थी जैसी ही 30 वर्षीय बड़ी बहन पुष्पा ने पानी छूने की कोशिश की तो उसका पैर फिसल गया और वह पोखरे में जा गिरी औऱ डूबने लगी उसे बचाने की कोशिश में 20 वर्षीय छोटी बहन रीता का पैर भी फिसल गया। इस घटना में दोनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दोनों सगी बहनों की मौत के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है और गांव में सन्नाटा पसर गया है। अपनी मौत के बाद पुष्पा अपने पीछे 5 वर्ष की बेटी छोड़ गई है । पुष्पा अपने मायके में रह रही थी। उसके घर वालों से उसका विवाद चल रहा था। एडिशनल एसपी आतिश सिंह ने बताया कि पोखरे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज