Maharajganj

मनरेगा की शिकायत पर भड़की महिला रोजगार सेवक ने पूर्व प्रधान की कर दी चप्पल से पिटाई, वीडीओ वायरल, केस भी दर्ज


परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलुआ का मामला, मजदूरों की शिकायत पर जांच करने पहुंची थी ग्राम पंचायत अधिकारी 

जांच के दौरान ग्रामीणों के सामने हुई घटना, पूर्व प्रधान की तहरीर पर भिटौली पुलिस ने महिला रोजगार सेवक के खिलाफ दर्ज किया केस

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मनरेगा मजदूरी में शिकायत परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलुआ की महिला रोजगार सेवक को इस कदर नागवार लगा कि सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी की जांच के दौरान ही सैकड़ों ग्रामीणों के सामने पूर्व प्रधान जयश्री यादव की चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना ने सभी को अवाक कर दिया। कुछ ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने महिला रोजगार सेवक की हरकत का विरोध कर आक्रोश जताया। पूर्व प्रधान के साथ भिटौली थाना पहुंचे। तहरीर के आधार पर भिटौली पुलिस महिला रोजगार सेवक स्नेहलता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर ली। मनरेगा मजदूरी भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत बलुआ के मनरेगा मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि वह मनरेगा योजना अंर्तगत काम किए हैं, लेकिन उनके मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि उनकी मजदूरी दूसरे ऐसे लोगों के खाते में भेज दी गई है जिन्होंने मनरेगा में काम ही नहीं किया है। पूर्व प्रधान जयश्री यादव भी प्रधानी जाने के बाद मनरेगा का जाबकार्ड बनवाकर मजदूरी करते हैं। बीडीओ के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन गुप्ता सोमवार को बलुआ गांव में पहुंची थीं। सभी मनरेगा मजदूरों को बारी-बारी से बुलाकर उनका बयान दर्ज करने लगी। इससे मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। मनरेगा मजदूरों में नाम आने के बाद पूर्व प्रधान जयश्री यादव भी अपनी शिकायत करने के लिए खड़ा हुए। ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन गुप्ता ने उनसे पूछा कि क्या आपने भी मजदूरी किया है, इस पर पूर्व प्रधान ने हां में जवाब दिया। बताया कि उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिम्मेदारों पर आरोप लगाया कि उनकी मजदूरी का भुगतान दूसरे खाते में कर दिया गया है। मनरेगा मजदूरों का बयान दर्ज करने के दौरान महिला रोजगार सेवक स्नेहलता भी मौजूद थी। पूर्व प्रधान की शिकायत पर रोजगार सेवक इस कदर भड़क गई कि पैर से चप्पल निकाल पूर्व प्रधान को सैकड़ों लोगों के बीच पीटने लगी। ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन गुप्ता ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह हंगामा शांत कराईं। इसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीण भिटौली थाना पहुंचे। पूरे घटना की जानकारी दिया। इस मामले में भिटौली थाना के एसओ रामाज्ञा सिंह ने बताया कि ग्राम सभा बलुआ के पूर्व ग्राम प्रधान जयश्री यादव की तहरीर के आधार पर महिला रोजगार सेवक के खिलाफ धारा 352, 504, 506 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। विवेचना के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सीओ की विवेचना में झूठा निकला एससीएसटी एक्ट व युवती के अपहरण का मामला, जुर्म खारिज