Maharajganj

नगर पंचायत घुघली में कूड़ेदान घोटाले के आरोप की जांच करने पहुंची टीम, सवालों की झड़ी देख खिसक लिए ईओ

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : डीएम के निर्देश पर आज मंगलवार को नगर पंचायत घुघली में डस्टबिन घोटाले के आरोपों की जांच करने जिले से जांच टीम पहुंची। टीम ने करीब चार साल पहले विभिन्न वार्डों में लगे डस्टबिन का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की। बताया जा रहा है कि चार साल पहले लगे डस्टबिन का भुगतान अभी हाल ही में नए नगर अध्यक्ष के कार्यकाल में हुआ है। भुगतान में वित्तीय अनियमितता की शिकायत डीएम के पास पहुंची थी। डीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम जांच करने नगर पंचायत पहुंची।

अखिलेश मौर्या ने नगर अध्यक्ष, ईओ व बाबू पर लगाए घोटाले का आरोप

निकाय चुनाव में नगर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ते हुए चर्चा में आए अखिलेश मौर्या ने डीएम से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि नगर पंचायत घुघली के अध्यक्ष, ईओ और बड़ेबाबू ने डस्टबिन भुगतान में वित्तीय अनियमितता करते हुए बड़ा घोटाला किया है। अखिलेश मौर्या के आरोप के मुताबिक नगर पंचायत घुघली कार्यालय द्वारा सौरभ एग्रो केमिकल शिवपुरी कूड़ाघाट गोरखपुर नामक फर्म से प्लास्टिक के 200 कूड़ेदान की खरीद 4 वर्ष पहले की गई थी। जिसकी वास्तविक कीमत प्रति कूड़ेदान 1945 रुपए है परंतु नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व बड़े बाबू की मिली भगत से प्रति कूड़ेदान 14 हजार रुपए के हिसाब से भुगतान कर लिया गया। जबकी उस समय नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में उपरोक्त फर्म का रेट व क्वालिटी सही न होने के कारण इन कूड़ेदान का भुगतान न किए जाने के संबंध में सर्वसम्मत से प्रस्ताव पास किया गया था। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने घोर वित्तीय अनियमितता करते हुए इसका भुगतान किया और बड़े स्तर पर घोटाला किया है जिसकी जांच की बात मांग की थी। 

डीएम के निर्देश के बाद जांच करने पहुंची टीम 

मंगलवार सुबह नगर पंचायत घुघली कार्यालय पर पहुंची जिले की टीम में मुख्य कोषाधिकारी राजू कुमार गुप्ता, जेपी दुबे और बड़े बाबू हीरालाल ने डस्टबिन का लंबाई चौड़ाई और गहराई का मापन किया। फिर उसमें सौ लीटर पानी भरकर देखा। उसके बाद करीब आधा दर्जन वार्डों में जहां जहां डस्टबिन लगाया गया था वहां पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। जहां कई जगहों पर डस्टबिन गायब मिला, कुछ जगहों पर टूटा हुआ मिला तो कुछ जगहों पर सिर्फ लोहे का फ्रेम मिला जिस पर डस्टबिन को फंसाया गया था। इस संबंध में टीम को लीड कर रहे मुख्य कोषाधिकारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर घुघली नगर में लगे सिंटेक्स डस्टबिन की जांच पड़ताल की गई है। रिपोर्ट को डीएम को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। 

मीडिया के सवालों को सुन खिसक लिए ईओ 


जांच टीम के पहुंचने के बाद कार्यालय पर मीडिया पहुंची। डस्टबिन भुगतान के मामले में जब ईओ बृजेश कुमार गुप्ता से मीडिया ने बात की तो जरूरी काम का हवाला देते हुए सवालों का बिना जवाब दिए दफ्तर से खिसक लिए।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज