Maharajganj

बाइक पर पटाखा ले जाते समय हुआ विस्फोट, आधा दर्जन लोग जख्मी


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोल्हुई थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग के कोल्हुई कस्बे में बाइक से ले जा रहे पटाखा अचानक विस्फोट कर गया। जिसे बाइक सवार बाप बेटा समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया और सभी घायलों को एम्बुलेंस से लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजा। इस मामले में कोल्हुई थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह ने बताया की लगभग साढ़े पांच बजे बाप बेटा बाइक पर पटाखा ले जा रहे थे। अचानक विस्फोट हो गया। जिसमे कुल 6 लोग घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए एम्बुलेंस से लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजा दिया गया है जहां सभी की हालत समान्य है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची